राफेल मामले में लगाई गई पुर्नविचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

राफेल मामले में लगाई गई पुर्नविचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

राफेल मामले में लगाई गई पुर्नविचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: March 5, 2019 3:00 pm IST

नई दिल्ली: देश में जहां एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक टू को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को एक बड़े मामले राफेल पर लगाए गए पुर्नविचार याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। बता दें मामले में पुनर्विचार याचिकाओं को देखने के बाद कोर्ट ने य​ह तय किया था कि सुनवाई खुली अदालत में होगी। कल (बुधवार) को इस याचिकाओं की सुनवाई मामले में पहले फैसला दे चुके 3 जज, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, संजय किशन कौल और के एम जोसफ ही करेंगे। राफेल मामले में यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।

Read More: पाकिस्तानी हुकूमत ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा सहित कई सगठनों को किया बैन

पुनर्विचार याचिकाओं के अलावा यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने एक और याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का यह दावा है कि इस डील में सरकार ने दखल देकर तय प्रक्रिया के खिलाफ काम किया है, जिस बात की जानकारी कोर्ट के समक्ष प्रस्तूत नहीं ​की गई है। वहीं, सरकार ने बंद लिफाफे में कोर्ट को गलत जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 ⁠

Read More: कोहली के विराट शतक के सामने पस्त पड़े कंगारू, 49.3 ओवर में 242 रन पर ही ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई

सरकार की अर्जी पर भी हो सकती है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की भी एक अर्जी लंबित है। सरकार ने कोर्ट से दरख्वास्त की है कि कैग की रिपोर्ट संसद में रखे जाने को लेकर दर्ज वाक्य में बदलाव किया जाए। कोर्ट ने फैसले में लिखा है कि रिपोर्ट संसद में पेश की जा चुकी है। वहीं, सरकार का कहना है कि तब रिपोर्ट संसद में नहीं रखी गई थी। सीलबंद लिफाफे में सरकार ने ये बताया था कि प्रक्रिया के मुताबिक रिपोर्ट संसद में रखी जाती है। लेकिन कोर्ट ने फैसले में लिख दिया कि रिपोर्ट पेश की जा चुकी है। कोर्ट इस पर भी विचार करेगा।

Read More: रक्षा मंत्रालय का अहम फैसला : सेना में महिला अफसरों को स्थायी कमीशन, कई और

ये है पूरा मामला
फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के सौदे को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 14 दिसंबर को दिए फैसले में कोर्ट ने माना था कि सौदा देशहित में है। इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसी के खिलाफ याचिकाकर्ता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि सरकार ने सौदे के बारे में सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को जो जानकारी दी थी, उसमें गलत तथ्य थे। उनके आधार पर कोर्ट ने जो निष्कर्ष निकाला वो भी गलत था।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"