heat wave
जयपुर, 18 मार्च । Heat wave in Rajasthan: राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान बांसवाड़ा व बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है।
read more: यू्क्रेन पर रूस का आक्रमण: बाइडन और शी के बीच शुक्रवार को होने वाली है वार्ता
Heat wave grips several parts of Rajasthan : इसके अलावा फलोदी में यह 43.0 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर व डूंगरपुर में 42.7 डिग्री, जालोर में 42.1 डिग्री बीकानेर में 41.9 डिग्री, नागौर में 41.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, सिरोही में 41.6 डिग्री व वनस्थली में यह 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाके गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में हैं।
विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है।
read more: यूक्रेन के ल्वीव शहर में रूसी सेना के कई मिसाइल हमले