राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 26, 2022 7:50 pm IST

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान के अनेक इलाकों में गर्मी फिर अपना रंग दिखाने लगी है और राज्य के बांसवाड़ा में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। जिनमें बाड़मेर में यह 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री एवं बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

भाषा पृथ्वी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में