अडानी के शेयर औंधे मुँह गिरे, एक ही दिन में निवेशकों के 51 हजार करोड़ रूपये डूबे, शेयर बाजार में भयंकर गिरावट

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 02:05 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 02:05 PM IST

Heavy loss to Adani: बुधवार को शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 927 अंक टूटकर 59744 पर जा पहुँचा। इस दौरान अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर भी औंधे मुँह गिर गए. अडानी इंटरप्राइजेस का-का शेयर 11.05% टूटकर 1397 रूपये पर बंद हुआ।

BJP के इस दिग्गज नेता ने सियासत से लिया सन्यास, रह चुके हैं चर्चित CM, जाने क्या है वजह

Team india के इस स्टार क्रिकेटर के पिता का निधन, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार, साथी खिलाड़ी भी शोक में डूबे

Heavy loss to Adani: इस गिरावट से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 51 हजार करोड़ रूपये से कम होकर 7.5 लाख करोड़ रूपये पर आ गया। यानी एक ही झटके में निवेशकों के 51 हजार करोड़ रूपये डूब गए.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें