अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 3, 2020 11:48 am IST

देहरादून, दो सितंबर (भाषा) मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

दोपहर यहां जारी अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि बृहस्पतिवार की शाम/रात से लेकर शुक्रवार शाम/रात तक 24 घंटे के दौरान देहरादून शहर में भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नालियों में उफान आ सकता है । इसके मददेनजर निचले इलाकों तथा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है ।

 ⁠

भाषा दीप्ति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में