ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान
ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान
भुवनेश्वर, 24 सितंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 20 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर-पश्चिम में उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिण ओडिशा के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।’’
चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के परिणामस्वरूप 26 सितंबर तक सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम और गजपति में भारी बारिश होने की संभावना है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा नुआपाड़ा, कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



