बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
Modified Date: October 25, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: October 25, 2025 2:30 pm IST

भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी में शनिवार को बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में 27 अक्टूबर से तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम कार्यालय ने राज्य के कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।

आईएमडी ने अपने नवीनतम बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना निम्न दबाव का क्षेत्र ‘‘लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक अवदाब में परिवर्तित हो गया है तथा पोर्ट ब्लेयर से लगभग 420 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में तथा गोपालपुर (ओडिशा) से 1,040 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में ठहरा हुआ है।’’

 ⁠

भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश में इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ सकता है, जबकि ओडिशा में ‘‘भारी बारिश, तेज हवाएं और गरज के साथ तूफान’’ के आसार हैं।

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि भूस्खलन की आशंका वाले गजपति, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर जैसे जिलों के जिलाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी गई है।

भाषा तान्या खारी

खारी


लेखक के बारे में