CLOSED

Today News LIVE Update 16 August: मोदी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Today News LIVE Update 16 August: Modi cabinet meeting: मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, बैठक में हुए कई अहम फैसले

Today News LIVE Update 16 August: मोदी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Modi Cabinet Decisions For Fasal Bima Yojana | Source : File Photo

Modified Date: February 7, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: August 16, 2023 6:45 am IST

Today News LIVE Update 16 August: Modi cabinet meeting: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ई-बस सेवा की अपनी महत्वाकांक्षी योजना की तरफ आगे बढ़ती हुई नजर आई। सरकार की देश के 100 शहरों में ई-बस सेवा शुरू करने की योजना है। लिहाजा आज हुई मीटिंग में ई-बस सेवा के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। ई-बस सेवा PPP मॉडल के जरिए चलाई जायेगी। इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की भी भागीदारी होगी। पीएम ई बस सेवा के तहत 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें शुरु होंगी इसके लिए 3 से 30 लाख आबादी वाले शहरों का चयन किया जाएगा।

टियर-2 और टियर-3 शहरों में शुरू होगी ई-बस सेवा

Modi cabinet meeting: ई-बस स्कीम में 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे। सरकार 100 शहरों में ई-बस सेवा शुरू करेगी। इसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों में ई-बस सेवा शुरू करेगी। बता दें कि आज से करीब 2 साल पहले ई-बस सेवा योजना का ऐलान किया गया था। अभी हाल ही में पार्लियामेट्री स्टैंडिंग कमेटी ने इस योजना में विलंब को लेकर सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद सरकार हरकत में आई। जिससे आज कैबिनेट मीटिंग में इसके लिए रकम मंजूर की गई।

विश्वकर्मा योजना भी हुई मंजूर

 ⁠

वहीं केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी. कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है.

30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा

उन्होंने कहा कि इससे शिल्पकारों को 1 लाख रुपये तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जायेगा. विश्वकर्मा योजना से 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा. छोटे-छोटे कस्बों में अनेक वर्ग ऐसे हैं जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल से जुड़े कार्यों में लगे हैं. इनमें लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूल का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि शामिल हैं.

रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मिला अप्रूवल

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसके अलावा कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रुपये के खर्च के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी. डिजीलॉकर वर्तमान में केवल नागरिकों के लिए उपलब्ध है और अब इसके 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. जल्द ही एमएसएमई के लिए डिजीलॉकर का नया एक्सटेंशन लॉन्च किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।