केरल में भारी बारिश: आईएमडी ने पांच जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

केरल में भारी बारिश: आईएमडी ने पांच जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

केरल में भारी बारिश: आईएमडी ने पांच जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया
Modified Date: October 25, 2024 / 11:49 am IST
Published Date: October 25, 2024 11:49 am IST

तिरुवनंतपुरम, 25 अक्टूबर (भाषा) केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलजमाव और यातायात जाम होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के पांच जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। साथ ही राज्य के सात अन्य जिलों में ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया।

‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब होता है बहुत भारी बारिश (6 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर) और ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश।

 ⁠

आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा और तेज हवाओं के साथ तूफान का भी अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा होने और तेज हवाओं तथा गरज के साथ तूफान आने का भी अनुमान जताया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में