असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, 33,000 से अधिक लोग प्रभावित

असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, 33,000 से अधिक लोग प्रभावित

असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, 33,000 से अधिक लोग प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 11, 2022 7:25 pm IST

गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (भाषा) असम और उससे सटे अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण कईं इलाकों में पानी भर गया है जिससे 33 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, गुवाहाटी ने अगले दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने अपने बुलेटिन में बताया कि धेमाजी, लखीमपुर और डिब्रूगढ़ जिले सोमवार से राज्य में हो रही बारिश के कारण प्रभावित हैं। इन तीन जिलों के आठ राजस्व अंचलों के 46 गांवों में कुल 33,836 लोग इस समय आपदा से प्रभावित हैं।

 ⁠

हालांकि अभी तक कोई राहत शिविर नहीं खोला गया है, लेकिन धेमाजी जिले में छह राहत वितरण केंद्र काम कर रहे हैं।

एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, लखीमपुर जिले के नाओबोइचा में एक तटबंध आंशिक रूप से टूट गया है, जबकि लखीमपुर और धेमाजी में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

एएसडीएमए बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले के नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, गुवाहाटी ने कहा कि बुधवार तक राज्य के 21 जिलों में विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में