राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
Modified Date: June 27, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: June 27, 2025 9:22 pm IST

जयपुर, 27 जून (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और जैसलमेर में 68.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक अलवर में 27.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि जोधपुर में 18.6 मिमी, सीकर में 18 मिमी और कोटा में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

शुक्रवार को श्रीगंगानगर 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 ⁠

राज्य के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिमी बारिश हुई। इसके बाद जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिमी बारिश हुई।

इस अवधि के दौरान राज्य भर में कई स्थानों पर 10 से 90 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में