विजय दशमी से पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

विजय दशमी से पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

विजय दशमी से पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
Modified Date: September 30, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: September 30, 2025 5:19 pm IST

कोलकाता, 30 सितंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बृहस्पतिवार को विजयादशमी से पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि बुधवार को बंगाल की खाड़ी के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इसके प्रभाव से हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बृहस्पतिवार को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है।

 ⁠

आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को बीरभूम, मुर्शिदाबाद और पश्चिम बर्धमान जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि शुक्रवार और शनिवार को उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भी भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

बृहस्पतिवार और रविवार को भी इन उप-हिमालयी जिलों में भारी वर्षा होगी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र बृहस्पतिवार तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव में बदल सकता है और अगली सुबह दक्षिण ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है।

समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना के कारण मछुआरों को इस अवधि के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर समुद्र में न जाने को कहा गया है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में