कांग्रेस-भाजपा विधायकों के बीच हुई जमकर हाथापाई, कर्नाटक विधान परिषद में हुआ भारी हंगामा

कांग्रेस-भाजपा विधायकों के बीच हुई जमकर हाथापाई, कर्नाटक विधान परिषद में हुआ भारी हंगामा

कांग्रेस-भाजपा विधायकों के बीच हुई जमकर हाथापाई, कर्नाटक विधान परिषद में हुआ भारी हंगामा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: December 15, 2020 9:05 am IST

बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद में आज सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ, कांग्रेस चेयरमैन का विरोध कर रही थी और हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से खींचकर हटा दिया, इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों (MLC) के बीच जमकर हाथापाई भी हुई।

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- किसान शक्तिशाली बने इसलिए बनाया गया है यह तीन कानून, सफेद झूठ …

कर्नाटक विधान परिषद में आज 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हो गई, BJP ने विधान परिषद के चेयरमैन प्रताप चंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गर्वनर के निर्देश पर सत्र बुलाया था, विधान परिषद में बीजेपी के पास संख्या बल कम है, ऐसे में JDS के समर्थन के साथ मिलकर कांग्रेस के काउंसिल चेयरमैन को हटाने का प्लान तैयार किया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लिया धान खरीदी केंद्र का जायजा, बोले…

परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, इसीलिए सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी और जेडीएस ने मांग रखी कि चेयरमैन की कुर्सी पर मौजूदा अध्यक्ष नहीं बैठेंगे और उनकी जगह डिप्टी चेयरमैन और जेडीएस के MLC भौजे गौड़ा को कुर्सी पर बैठने को कहा गया, इससे कांग्रेस के सदस्य नाराज हो गए और भारी हंगामे के बीच जबरन डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से खींचकर हटा दिया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Karnataka: Congress MLCs in Karnataka Assembly forcefully remove the chairman of the legislative council <a href=”https://t.co/XiefiNOgmq”>pic.twitter.com/XiefiNOgmq</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1338736257812197377?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 15, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, बरामद किया 2 I…

इसके बाद डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाए जाने से नाराज बीजेपी और जेडीएस सदस्यों की कांग्रेस विधायकों के साथ जबरदस्त बहस और धक्कामुक्की हो गई, इसके बाद जब चेयरमैन प्रताप चंद्र शेट्टी को उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण सहित कई बीजेपी सदस्यों ने कुर्सी तक जाने से रोका, मार्शल्स ने बल प्रयोग कर सदस्यों को हटाया और चेयरमैन को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया, इसके बाद चेयरमैन ने विधान परिषद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, इसके बाद बीजेपी के सदस्य भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी और हाथापाई हो गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com