Helicopter Crash In Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में इस पार्टी के सांसद की बहन समेत छह लोगों की मौत

Helicopter Crash In Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में इस पार्टी के सांसद की बहन समेत छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 08:11 PM IST

UP Bareilly News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश।
  • हादसे में तेदेपा) के सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन समेत 6 लोगों की मौत।
  • हेलीकॉप्टर गंगोत्री मंदिर की ओर जा रहा था।

अमरावती। Helicopter Crash In Uttarakhand:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को सुबह गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले लोगों में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी शामिल हैं। इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Read More: Pakistani Anchor Video: ‘हमारे मुल्क को छोड़कर भारत के..’, अपने ही मनोरंजन इंडस्ट्री पर भड़की पाकिस्तानी एंकर, टीवी के सामने ही कह डाली ये बात, सुने आप भी.. 

लक्ष्मीनारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, मेरी बहन वेदवती (48) उस हेलीकॉप्टर में मौजूद थीं। बहनोई भास्कर बाल-बाल बच गए लेकिन मेरी बहन की मौत हो गई है।’’ अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर गंगोत्री मंदिर की ओर जा रहा था, लेकिन सुबह करीब 8.45 बजे गंगनानी के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई।

Read More: Raoghat-Jagdalpur New Railway Line: बस्तर में अब दौड़ेगी विकास की रेल! मोदी सरकार ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को दी मंजूरी, सीएम साय ने जताया आभार 

Helicopter Crash In Uttarakhand:  अनंतपुर के सांसद ने कहा कि, भास्कर सदमे में हैं और ज्यादा बोल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, ऋषिकेश के एक स्थानीय अस्पताल में भास्कर का इलाज जारी है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। तेदेपा के सांसद के अनुसार, उनके रिश्तेदार चारधाम यात्रा पर गए थे और दुर्घटना के समय गंगोत्री जा रहे थे। उन्होंने बताया कि देहरादून और ऋषिकेश की यात्रा करने के बाद वे गुरूवार को सुबह करीब आठ बजे हेलीकॉप्टर से गंगोत्री जा रहे थे।

हेलीकॉप्टर क्रैश यह हादसा कब और कहां हुआ ?

यह हादसा 8 मई 2025, गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हुआ।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई ?

हादसे में तेदेपा के सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन समेत कुल 6 लोगों की मौत हुई ।

हेलीकॉप्टर कहां जा रहा था जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ?

हेलीकॉप्टर गंगोत्री मंदिर की ओर जा रहा था, जो चारधाम यात्रा का एक प्रमुख स्थल है।