केदारनाथ में हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा |

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

:   Modified Date:  October 2, 2023 / 07:47 PM IST, Published Date : October 2, 2023/7:47 pm IST

रुद्रप्रयाग, दो अक्टूबर (भाषा) केदारनाथ में घने कोहरे के बीच उड़ रहे एक हेलीकॉप्टर को सोमवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा ।

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि ट्रांस हिमालयन एयरवेज कंपनी के इस हेलीकॉप्टर में चालक समेत सात व्यक्ति सवार थे ।

उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण चालक ने केदारनाथ से पहले गरुड़चट्टी के समीप पुराने केदारनाथ पैदल मार्ग पर दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति उतारा।

रजवार ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और हेलीकॉप्टर भी वापस लौट आया है।

बारिश समाप्त होने के बाद इन दिनों केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बहुत लोग धाम तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं ।

इस समय गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच नौ कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करा रही हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)