अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन जब्त

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन जब्त

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: February 14, 2021 1:45 pm IST

अमृतसर, 14 फरवरी (भाषा) अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए, जिसका वजन छह किलोग्राम से ज्यादा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी और खतरे की आशंका के मद्देनजर उन पर गोलियां चलाईं लेकिन घने कोहरे की वजह से तस्कर भागने में सफल रहे।

अधिकारी ने बताया कि इलाके की छानबीन के दौरान जवानों ने हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए, जिसका वजह 6.38 किलोग्राम है।

 ⁠

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में