असम में सात करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

असम में सात करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 03:44 PM IST

गुवाहाटी, 27 सितंबर (भाषा) असम के कछार जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से सात करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनई शहर के काबूगंज में एक वाहन को रोका। तलाशी के दौरान उसमें से साबुन के 88 बक्सों में छिपाई गई 1.15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि वाहन में मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच की जा रही है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा