तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 20, 2021 12:16 pm IST

पणजी, 20 सितंबर (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने सोमवार को कहा कि वह 2013 के दुष्कर्म मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल को बरी किए जाने के खिलाफ गोवा सरकार की अपील पर 27 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति एम एस सोनक और न्यायमूर्ति एम एस जावलकर की पीठ ने गोवा के महाधिवक्ता देवीदास पंगम और तेजपाल का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील द्वारा मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख देने का अनुरोध किए जाने पर सुनवाई 27 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति सोनक ने कहा कि अदालत इस मामले में डिजिटल सुनवाई की व्यवस्था सुनवाई की अगली तारीख तक कर लेगी।

 ⁠

मामले की सुनवाई डिजिटल माध्यम से होगी क्योंकि गोवा सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दिल्ली से अदालती कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

महाधिवक्ता पंगम ने कहा कि सोमवार को सुनवाई अगली तारीख (मामले में सुनवाई की) तय करने के लिए की गई थी।

इससे पहले, उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त को बलात्कार के मामले में तेजपाल को बरी करने के खिलाफ गोवा सरकार की अपील पर सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी क्योंकि मामले में भौतिक मौजूदगी के साथ ही डिजिटल सुनवाई के लिए अनुरोध मुख्य न्यायाधीश के समक्ष लंबित था।

भाषा

प्रशांत शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में