Punjab Road Accident: तेज रफ्तार वैन ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

Punjab Road Accident: तेज रफ्तार वैन ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

Punjab Road Accident: तेज रफ्तार वैन ने कैंटर को मारी टक्कर, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

Punjab Road Accident/ Image Credit- IBC24 File Image

Modified Date: January 31, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: January 31, 2025 3:47 pm IST

पंजाब। Punjab Road Accident:  पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, गांव गोलुका मोड़ के पास एक खड़े कैंटर को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जो जलालाबाद की ओर जा रही थी। जिससे ये हादास हुआ है।

Read More: CG Raipur News: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला आरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस 

मामले में बताया गया कि, इस हादसे में पिकअप वैन का आगे का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, लोगों के मुताबिक जिस कैंटर को टक्कर मारी गई वो खराब पड़ा था। हादसा गुरुहरसहाय उपमंडल के गोलू का मोड़ गांव के पास हुआ।

 ⁠

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस और सड़क सुरक्षा बल की टीमें मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत गुरुहरसहाय, जलालाबाद और फिरोजपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को जलालाबाद सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

Read More: Aghori Baba Marry With Russian: अघोरी बाबा को हुआ रशियन युवती से प्यार, महाकुंभ में दोनों ने रचाई शादी, सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो

Punjab Road Accident: पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले 27 दिसंबर को पंजाब के बठिंडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे।

 

 


लेखक के बारे में