हिप्र: मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

हिप्र: मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

हिप्र: मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Modified Date: June 3, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: June 3, 2025 9:27 pm IST

शिमला, तीन जून (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये लागत की छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

एक बयान के अनुसार उन्होंने अस्पताल के प्रशासनिक और डायग्नोस्टिक ब्लॉक और दुर्गेश अरण्य-प्राणी उद्यान में फूड कमिश्नरी एवं क्वारंटीन की आधारशिला रखी।

सुक्खू ने कहा कि बनखंडी में 619 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान बनाया जा रहा है और प्रथम चरण में 43 चारदीवारी के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

 ⁠

चारदीवारी का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, इसके अलावा अब तक आठ चेक डैम भी बनाए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने वर्षा जल संचयन की सुविधा के लिए और अधिक चेक डैम बनाने का निर्देश दिया।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में