हिमाचल प्रदेश आपदा प्रभावित राज्य घोषित : मुख्यमंत्री सुक्खू

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रभावित राज्य घोषित : मुख्यमंत्री सुक्खू

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 10:23 PM IST

शिमला, दो सितंबर (भाषा)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है और उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)से केंद्र से विशेष राहत पैकेज प्राप्त करने की अपील की।

सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य पिछले 48 घंटों से भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहा है और जान-माल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण कानून पारित किए गए और मानसून आपदा पर चार दिनों तक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सरकार द्वारा आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया गया है और जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें सात लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और यदि घर के अंदर का सामान नष्ट हो गया है तो अतिरिक्त 70,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

सुक्खू ने भाजपा नेताओं से दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए विशेष राहत पैकेज लाने की अपील करते हुए कहा कि सड़कों, पेयजल योजनाओं और पंचायत स्तर के बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी है।

सत्र के दौरान विपक्ष ने मानसून में आयोजित होने वाली मणिमहेश, श्रीखंड महादेव और किन्नर कैलाश यात्राओं की तिथियों पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया। इस पर सुक्खू ने कहा कि धार्मिक आस्था सर्वोपरि है, लेकिन स्थिति को देखते हुए आयोजकों और धार्मिक संगठनों से चर्चा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, 20 जून को मानसून शुरू होने के बाद से वर्षाजनित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 327 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 लोग लापता हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश