हिमाचल प्रदेश : प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए 65 प्रतिशत दूरसंचार केंद्र बहाल
हिमाचल प्रदेश : प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए 65 प्रतिशत दूरसंचार केंद्र बहाल
शिमला, तीन सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में पिछले सप्ताह भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए लगभग 65 प्रतिशत दूरसंचार केंद्रों को चालू कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार विभाग के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने एक बयान में कहा कि 25 और 26 अगस्त को जिलों में दूरसंचार नेटवर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा।
बुटेल ने एक बयान में कहा कि दो सितंबर तक चंबा जिले में एयरटेल, रिलायंस जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया द्वारा संचालित 1761 दूरसंचार केंद्रों में से केवल 374 केंद्र काम नहीं कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 27 अगस्त तक 1155 केंद्र काम नहीं कर रहे थे।
बुटेल ने कहा कि कुल्लू जिले में एयरटेल के 877 दूरसंचार केंद्रों में से लगभग 85 प्रतिशत में कामकाज को सुचारु बना दिया गया है, जबकि रिलायंस जियो दूरसंचार सेवाओं द्वारा संचालित 1173 केंद्रों में से 65 प्रतिशत सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के 391 दूरसंचार केंद्रों में से लगभग 20 प्रतिशत दूरसंचार सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं।
बुटेल ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले में एयरटेल के 63 दूरसंचार केंद्रों में से 96.8 प्रतिशत चालू हो गए हैं, जबकि रिलायंस जियो के 170 दूरसंचार केंद्रों में से 84.1 प्रतिशत सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



