हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीआरसीए की अधिसूचना जारी की, एचपीएसएससी की जगह लेगा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीआरसीए की अधिसूचना जारी की, एचपीएसएससी की जगह लेगा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीआरसीए की अधिसूचना जारी की, एचपीएसएससी की जगह लेगा
Modified Date: October 1, 2023 / 06:03 pm IST
Published Date: October 1, 2023 6:03 pm IST

शिमला, एक अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) की अधिसूचना जारी कर दी है जो हमीरपुर स्थित राज्य कर्मचारी चयन आयोग की जगह लेगा।

राज्य कर्मचारी चयन आयोग को कथित अनियमितताओं के कारण भंग कर दिया गया था। नए राज्य भर्ती आयोग के गठन की एक अधिसूचना शनिवार रात जारी की गई।

वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राज कृष्ण प्रुथी एचपीआरसीए के मुख्य प्रशासक होंगे और इसका मुख्यालय हमीरपुर में रहेगा।

 ⁠

पेपर लीक का खुलासा होने के दो महीने बाद फरवरी 2023 में एचपीएसएससी को भंग कर दिया गया था, जब सतर्कता ब्यूरो ने आयोग के वरिष्ठ सहायक उमा आज़ाद को हल किए गए एक प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री ने 20 सितंबर को विधानसभा को सूचित किया था कि पेपर लीक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा था कि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान 25 श्रेणियों में हुई भर्तियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा था कि छह श्रेणियों में जांच बंद कर दी गई है जबकि शेष 19 श्रेणियों में जांच चल रही है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने सेवानिवृत्त नौकरशाह दीपक सानन की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर 14 सितंबर को एचपीआरसीए के गठन को मंजूरी दे दी थी।

अधिकारियों ने कहा कि एचपीआरसीए का प्राथमिक उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों का उपयोग करके उम्मीदवारों का पारदर्शी, निष्पक्ष और योग्यता आधारित चयन सुनिश्चित करना है।

एचपीआरसीए ग्रुप ‘सी’ की सभी सेवाओं और पदों पर नियुक्तियां करने के लिए सिफारिशें करेगा।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में