Publish Date - February 17, 2025 / 08:10 AM IST,
Updated On - February 17, 2025 / 09:16 AM IST
MLA announces Rs 51,000 reward, image source: ANI
HIGHLIGHTS
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
हंस राज ने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा
शिमला: MLA announces Rs 51,000 reward for information on ‘chitta’ sellers, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हंस राज ने चिट्टा बेचने वालों के बारे में विश्वसनीय सूचना देने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। हंस राज ने चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) की तस्करी पर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर यह घोषणा की। भाजपा विधायक ने यह आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
MLA announces Rs 51000 reward, वह रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चिट्टा माफिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए संघर्ष संस्थान द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में शामिल प्रदर्शनकारी ‘‘चिट्टा तस्कर मुर्दाबाद’’ और ‘‘चुराह को बर्बाद नहीं होने देंगे जैसे नारे लगा रहे थे।’’ हंस राज ने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा है, जो नशा करने वाले की उम्र को घटाकर सिर्फ दो या तीन साल कर देता है। उन्होंने इस खतरे से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।
चिट्टा एक प्रकार का सिंथेटिक ड्रग (मिलावटी हेरोइन) है, जिसे अक्सर युवा नशे के रूप में उपयोग करते हैं। यह अत्यधिक नशे और लत का कारण बनता है।
सूचना देने के लिए कहां संपर्क करें?
विधायक हंस राज ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति चिट्टा तस्करों की विश्वसनीय सूचना देगा, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।
इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
इस अभियान का उद्देश्य चिट्टा तस्करी को रोकना, युवाओं को नशे से बचाना और समाज को इस खतरे के प्रति जागरूक बनाना है।
क्या राज्य सरकार भी इस तरह की पहल कर रही है?
हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग भी समय-समय पर नशा विरोधी अभियान चलाते हैं और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस तरह की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करता है।