हिमाचल प्रदेश: बंबर ठाकुर पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश: बंबर ठाकुर पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश: बंबर ठाकुर पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार
Modified Date: March 16, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: March 16, 2025 10:58 pm IST

शिमला, 16 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके आवास पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में वह वाहन चालक भी शामिल है जिसने चार शूटरों को ठाकुर के घर के पास छोड़ा था।

उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

 ⁠

ठाकुर पर 14 मार्च को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने हमला किया था।

पुलिस ने बताया कि पैदल आये हमलावरों ने करीब 12 गोलियां चलाईं, जिसमें ठाकुर, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और एक समर्थक घायल हो गये।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में