हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची सहित तीन दिल्लीवासियों की मौत

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची सहित तीन दिल्लीवासियों की मौत

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची सहित तीन दिल्लीवासियों की मौत
Modified Date: January 22, 2026 / 03:13 pm IST
Published Date: January 22, 2026 3:13 pm IST

शिमला, 22 जनवरी (भाषा) कुल्लू में बृहस्पतिवार को दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में पांच साल की एक बच्ची भी है।

उन्होंने बताया कि कार के चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन पहले एक खंभे से और फिर सड़क पर बने एक चबूतरे से जा टकराया। यह दुर्घटना कुल्लू शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बाबेली के पास उस समय हुई जब समूह मनाली से लौट रहा था।

पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन घायलों को पुलिस दल ने बचा लिया और कुल्लू के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस हादसे में पांच वर्षीय देविशा, साक्षी (26) और सोनिया (40) की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली निवासी सचिन, साहिल और अनामिका भी इस हादसे में घायल हो गए।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मदन लाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में