हिमाचल प्रदेश के एडीजीपी सीआईडी को राष्ट्रपति पुलिस पदक
हिमाचल प्रदेश के एडीजीपी सीआईडी को राष्ट्रपति पुलिस पदक
शिमला, 25 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) वेणुगोपाल एन को विशिष्ट सेवा के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी सोमवार को यहां एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने कहा कि एडीजीपी के अलावा, जिन अन्य पुलिस अधिकारियों को पदक प्रदान किया गया है उनमें पुलिस अधीक्षक (एसवी एंड एसीबी) उमापति जम्वाल, पीएचक्यू एसपी भगत सिंह ठाकुर, राज्य के दारोह स्थित पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के उप निरीक्षक सतपाल और हिमाचल प्रदेश के सशस्त्र पुलिस की पहली बटालियन के मानद हेड कांस्टेबल राजिंदर कुमार शामिल हैं।
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



