ईआरएसएस-112 के तहत औसत प्रतिक्रिया समय के मामले में पहले स्थान पर रहा हिमाचल: डीजीपी

ईआरएसएस-112 के तहत औसत प्रतिक्रिया समय के मामले में पहले स्थान पर रहा हिमाचल: डीजीपी

ईआरएसएस-112 के तहत औसत प्रतिक्रिया समय के मामले में पहले स्थान पर रहा हिमाचल: डीजीपी
Modified Date: January 29, 2026 / 12:54 am IST
Published Date: January 29, 2026 12:54 am IST

शिमला, 28 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस-112) के तहत औसत प्रतिक्रिया समय के मामले में देश में पहला स्थान हासिल किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य में कार्यरत ईआरएसएस-112 की विभिन्न टीम के साथ-साथ सभी पुलिस थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों की पेशेवर दक्षता, प्रतिबद्धता व उत्कृष्ट टीमवर्क को दर्शाती है।

तिवारी ने कहा, “अत्यंत चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को त्वरित आपात सहायता उपलब्ध कराने के मामले में देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि दर्शाती है कि अनुशासित कार्य प्रणाली, तकनीक के प्रभावी उपयोग और मजबूत फील्ड-स्तरीय निगरानी से चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है।”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि पर पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि दुर्गम पहाड़ी इलाकों, लंबी दूरी और सीमित संसाधनों के बावजूद आपातकालीन प्रतिक्रिया के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सभी हिमाचलवासियों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार पुलिस आधुनिकीकरण, तकनीक आधारित पुलिसिंग और जन-केंद्रित शासन को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में