पश्चिमी दिल्ली में हत्या के आरोप में हिमांशु भाऊ गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली में हत्या के आरोप में हिमांशु भाऊ गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली में हत्या के आरोप में हिमांशु भाऊ गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: August 27, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: August 27, 2025 6:17 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के जींद जिले के रामराय गांव निवासी सुमित के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक व्यक्ति की हाल में हुई हत्या के मामले में वांछित था।

चार अगस्त को तीन हमलावरों ने मोहित डागर पर गोलियां चलाई थीं, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। बाद में हिमांशु भाऊ गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुमित के ही गांव के रहने वाले अमन समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सुमित का नाम भी एक साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित नरेला-बवाना रोड पर किसी से मिलने आएगा। इसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को एक भरी हुई पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, सुमित ने बताया कि उसने आठवीं कक्षा तक पढ़ायी की है और अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखा।

उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में, सुमित को हरियाणा में हथियारों के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जेल में वह हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि रिहा होने के बाद, सुमित गिरोह के सदस्यों रमन उर्फ ​​फौजी, करण और पोंगी के संपर्क में रहा। उन्होंने बताया कि सुमित से बरामद हथियार उसे मोहन गार्डन हत्याकांड से पहले गिरोह के सदस्यों ने दिया था।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में