हिमंत ने महमूद मदनी को दी हद पार करने पर गिरफ्तार किए जाने की चेतावनी
हिमंत ने महमूद मदनी को दी हद पार करने पर गिरफ्तार किए जाने की चेतावनी
होजाई (असम), दो सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को अखिल भारतीय जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी को चेतावनी दी कि अगर वह ‘‘हद पार करते हैं’’ तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि न तो वह मदनी से डरते हैं और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)। शर्मा ने साथ ही दावा किया कि मदनी को केवल कांग्रेस शासन के दौरान ही तवज्जो मिलती है।
उन्होंने कहा, ‘‘मदनी कौन हैं? क्या वह भगवान हैं? मदनी सिर्फ़ कांग्रेस के समय ही बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं, भाजपा के समय में नहीं। अगर वह अपनी हदें पार करेंगे, तो मैं उन्हें सलाखों के पीछे डाल दूंगा। मैं मुख्यमंत्री हूं मदनी नहीं। मैं मदनी से नहीं डरता।’’
दरअसल सोमवार को ग्वालपाड़ा में ‘बेदखली’ स्थलों का दौरा करने के बाद, मदनी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की और मांग की कि असम सरकार द्वारा किए जा रहे बेदखली अभियानों में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
शर्मा ने उनके दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मैंने उन्हें जाने दिया और यह देखने का मौका दिया कि अगर कोई ज़मीन पर अतिक्रमण करता है तो कितना बुरा हो सकता है। अब वह दूसरों को ज़मीन पर अतिक्रमण करने के लिए नहीं कहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मदनी और कथित अतिक्रमणकारी अब भाजपा को अच्छी तरह से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी किसी से नहीं डरती।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश

Facebook



