Rahul Gandhi Assam visit: “हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जाएगा”, राहुल गांधी के बयान पर असम सीएम का बड़ा पलटवार

Rahul Gandhi on Himanta Biswa Sarma:राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक में कथित रूप से कहा "हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जाएगा।" इसी बयान पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा पलटवार किया है।

Rahul Gandhi Assam visit: “हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जाएगा”, राहुल गांधी के बयान पर असम सीएम का बड़ा पलटवार

Rahul Gandhi Assam visit, image source: PTI

Modified Date: July 16, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: July 16, 2025 6:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जाएगा : राहुल गांधी
  • सिर्फ मुझे जेल भेजने की बात कहने के लिए असम के दौरे पर हैं : सीएम सरमा

Rahul Gandhi Assam visit: इन दिनों असम की सियासत जमकर गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आमने सामने हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम दौरे पर हैं। इसी दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक में कथित रूप से कहा “हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जाएगा।” इसी बयान पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा पलटवार किया है।

Rahul Gandhi on Himanta Biswa Sarma, असम के सीएम सरमा ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा, “जो खुद पूरे देश में कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं, वो दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वे सिर्फ मुझे जेल भेजने की बात कहने के लिए असम के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता असम की मेहमाननवाजी का पूरा आनंद लें और अपनी राजनीतिक दुर्भावना को नियंत्रित रखें।

read more:  CG Vidhansabha Mansoon Satra: CG विधानसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार, 25 सालों में पहली बार किसी नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को दिया धन्यवाद, अब साय ने भी कही ये बड़ी बात 

 ⁠

दरअसल, राहुल गांधी असम दौरे पर थे, जहां उन्होंने कांग्रेस की राज्य स्तरीय राजनीतिक मामलों की समिति के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कथित रूप से कहा कि लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल अवश्य भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस बयान को राहुल गांधी की दुर्भावना और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना बताया। उन्होंने इसे राजनीतिक मंच का दुरुपयोग करार दिया।

असम की राजनीति में जुबानी जंग तेज

वहीं इस बयान के बाद अब कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है। कांग्रेस जहां BJP पर भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा कांग्रेस को परिवारवाद और कानून से बचने का प्रयास करने वाला दल बता रही है।

read more: Bhopal Crime News: राजधानी में अड़ीबाजों का आतंक! मैकेनिक पर तलवार-छुरी से सरेराह ताबड़तोड़ हमला, फिर आरोपी ने जो किया जानकर उड़ जाएंगे होश

गौरतलब है कि राहुल गांधी खुद कई मामलों में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। सबसे चर्चित मामला ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी से सम्बंधित है, जिसमें उन्हें मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी गई थी, हालांकि बाद में उनकी सजा पर रोक लग दी गई थी और उन्हें जमानत मिल गई। अब देखना यह है कि आने वाले समय में असम की राजनीति में यह जुबानी जंग और क्या नया मोड़ लेती है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com