Bhopal Crime News: राजधानी में अड़ीबाजों का आतंक! मैकेनिक पर तलवार-छुरी से सरेराह ताबड़तोड़ हमला, फिर आरोपी ने जो किया जानकर उड़ जाएंगे होश

Bhopal Crime News: राजधानी में अड़ीबाजों का आतंक! मैकेनिक पर तलवार-छुरी से सरेराह ताबड़तोड़ हमला, फिर आरोपी ने जो किया जानकर उड़ जाएंगे होश

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 05:48 PM IST

Bhopal Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में अड़ीबाजों का आतंक,
  • मैकेनिक पर सरेराह ताबड़तोड़ हमला,
  • आरोपी ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मज़ाक,

भोपाल: Bhopal Crime News:  भोपाल के टीटीनगर इलाके में एक मैकेनिक पर बदमाश ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश कार से पहुंचे और युवक पर छुरी-तलवार से ताबड़तोड़ वार किए।

Read More : उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

Bhopal Crime News:  हमले के पीछे वजह अड़ीबाजी की रकम न देना बताया जा रहा है। घायल अमन टीटी नगर के शिव नगर कॉलोनी में रहता है, उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट हैं कंधे और जांघ में भी गंभीर चोें आई हैं। आरोप है कि इलाके के बदमाश नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक बीते कई महीनों से अमन पर अड़ीबाजी कर रहे थे। धमकी दी जाती थी की हर महीने तय रकम दो, वरना दुकान बंद करवा देंगे।

Read More :  “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल

Bhopal Crime News:  अमन टीटी नगर क्षत्र में मैकेनिक की दुकान चलाता है। डर के चलते उसने कई बार बार पैसों की मांग पूरी भी की, लेकिन जब लगातार परेशान किया गया तो उसने तीन महीने पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस ने उस वक्त कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद बीती रात टीटीनगर इलाके में ही अमन के ऊपर आरोपी नरेंदर, नीलेश और उनके 3-4 साथी इनोवा कार में पहुंचे। सभी के पास धारदार हथियार थे। उन्होंने बिना कुछ कहे हमला कर दिया। अमन के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

Read More :  सावन के पहले सोमवार ओंकारेश्वर में रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्शन, 2925 ई-टिकट से 8.77 लाख की आय, श्रद्धालु ले रहे ई-आराधना का लाभ

Bhopal Crime News:  हमले के कुछ देर बाद आरोपी नरेंद्र रायकवार ने अमन की हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा की और करो उलझन। घटना के बाद अमन की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

भोपाल टीटी नगर मैकेनिक हमला मामले में "FIR" कब दर्ज की गई?

हमला होने के बाद अमन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में FIR दर्ज की है। तीन महीने पहले दी गई शिकायत पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी।

इस "अड़ीबाजी" के पीछे मुख्य आरोपी कौन हैं?

इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक हैं, जिन्होंने अमन से हर महीने पैसे की मांग की थी।

क्या "हमले" का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?

हां, आरोपी नरेंद्र रायकवार ने हमले के बाद अमन की हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें लिखा था – "और करो उलझन"।

"भोपाल टीटी नगर हमला" के बाद क्या पुलिस ने कोई एक्शन लिया?

पुलिस ने तुरंत हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।

"भोपाल टीटी नगर" की घटना में घायल युवक की हालत कैसी है?

घायल अमन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट, कंधे और जांघ में चोटें आई हैं।