हिमंत ने जेटली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
हिमंत ने जेटली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
गुवाहाटी, 28 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके योगदान लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। दूरदर्शी नेता, असाधारण सांसद और भारत के सार्वजनिक जीवन की मार्गदर्शक शक्ति रहे जेटली के योगदान देशभर में अनगिनत लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी जयंती पर हम उनकी विरासत, उनकी बुद्धिमत्ता और देश के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को याद करते हैं। उनकी यादें ईमानदारी और सेवा की प्रकाश-स्तंभ बनकर सदैव चमकती रहें।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता जेटली ने देश के वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अगस्त 2019 में उनका निधन हो गया था।
भाषा सिम्मी खारी
खारी

Facebook



