बांग्लादेश में हुई हिंसा के खिलाफ भुवनेश्वर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

बांग्लादेश में हुई हिंसा के खिलाफ भुवनेश्वर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

बांग्लादेश में हुई हिंसा के खिलाफ भुवनेश्वर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Modified Date: December 25, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: December 25, 2025 11:12 pm IST

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़ी घटनाओं की निंदा करते हुए विभिन्न हिंदू संगठनों के सैकड़ों सदस्यों ने बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर में विरोध मार्च निकाला।

यह मार्च विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की भुवनेश्वर जिला शाखा की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, राष्ट्रीय हिंदू संगठन और हिंदू एकता मंच के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने वाले हिंदुओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए, प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

 ⁠

मार्च के दौरान, विहिप भुवनेश्वर जिला अध्यक्ष प्रदीप चंद्र मोहंती और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न चिंता का विषय है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब और चुप नहीं रहना चाहिए।

मोहंती ने इस संबंध में केंद्र से मजबूत कूटनीतिक और मानवीय कदम उठाने की मांग की।

मिश्र ने कहा कि हिंदुओं पर किए गए अत्याचार केवल एक धार्मिक मुद्दा नहीं हैं, बल्कि यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन भी है।

उन्होंने बांग्लादेश प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की अपील की, ताकि हिंसा रोकी जा सके और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

राष्ट्रीय हिंदू संगठन की राज्य प्रमुख सुनीति मुंड ने इस संबंध में भारत सरकार से ठोस, स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में