‘हिंदू महिलाओं और युवतियों को नहीं लगानी चाहिए लिपस्टिक’ सुर्खियों में हैं ऐसी नसीहत देने वाले डॉक्टर बाबा

डॉक्टर बाबा का कहना है कि हिंदू महिलाओं और युवतियों को लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए! Hindu girls should not Use lipstick

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 08:13 PM IST

भुवनेश्वर: Hindu girls should not Use lipstick महाकुंभ देश के चार धर्मनगरी में हर 12 साल के बाद आयोजित किया जाता है। महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में किया जाता है। प्रयागराज की तरह ही ओडिशा के खंडगिरी में हर 12 साल में कुंभ मेला का आयोजन किया जाता है। महाकुंभ की तरह ही देश भी के साधु संत आते हैं। इस साल खंडगिरी मेले की शुरुआत दो दिन पहले यानि शनिवार से हो चुकी है। यहां साधु संत आते हैं और होम यज्ञ करते हैं। इस मेले की विशेषता है यहां की गुप्त गंगा, जिसका पानी अपने ऊपर छिड़कते हैं, होम यज्ञ करते हैं। मान्यता है कि इससे उन्हें मोक्ष मिलता है।

Read More: ‘शहजादा’ की रिलीज टली, शाहरुख के सामने कार्तिक ने टेके घुटने… 

Hindu girls should not Use lipstick इस मेले में हर बार की तरह डॉक्टर बाबा पहुंचे हुए हैं। खंडगिरी मेले में डॉक्टर बाबा ने हिंदू महिलाओं के लिए एक संदेश दिया है। इस संदेश की वजह से बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। डॉक्टर बाबा का कहना है कि हिंदू महिलाओं और युवतियों को लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए। बाबा का कहना है कि लिपस्टिक में सुअर की चर्बी मिली होती है। बाबा ने ये भी दावा किया है कि जिसे शक हो वो कहीं भी इस बात का पता लगा लें कि लिपस्टिक में सुअर की चर्बी मिली होती है या नहीं।

Read More: Budget Special 2023: भारत के इस वित्त मंत्री को 10 बार मिला बजट पेश करने का मौका, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड

डॉक्टर बाबा ने कहा है कि खंडगिरी हमारे नागा साधुओं की तपोभूमि है जैसे कुरुक्षेत्र में तपोभूमि है। यहां लाखों साधुओं ने तपस्या की है। यहां उनकी पॉजिटिव ऊर्जा हमें खींचकर यहां लाई है। डॉक्टर नाम तो आप लोगों ने रखा है, हम तो जड़ी बूटी देते हैं। डॉक्टर बाबा ने बताया कि वह 7 साल से यहां आ रहे हैं, मगर मेले में तीन साल से बैठते हैं। यहीं भुवनेश्वर में नीलाद्री विहार इलाके में रहते हैं। हम जड़ी-बूटी देते हैं, नाम तो आप लोगों ने रख दिया है। हम तो किसी भी बीमारी के मरीज आ जाएं, उनका इलाज करते हैं। जड़ी-बूटी से उपचार करते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक