हिसार गोलीबारी घटना: व्यापारियों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल लगाया, बंद का आह्वान किया
हिसार गोलीबारी घटना: व्यापारियों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल लगाया, बंद का आह्वान किया
हिसार, पांच जुलाई (भाषा) हरियाणा के हिसार में एक कार शोरूम के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी के 12 दिन बाद भी बदमाशों को न गिरफ्तार किए जाने से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को यहां बंद का आह्वान किया। इस दौरान दुकानें और पैट्रोल पंप बंद रहे।
अज्ञात बदमाशों ने कार शोरूम के बाहर गोलीबारी की थी और पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी की घटना के बाद एक ऑटोमोबाइल शोरूम और कार का सामान रखने वाली दुकान के मालिकों से अज्ञात बदमाशों ने फोन कर दो-दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
इन हालिया मामलों में पुलिस की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने कहा कि दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस बीच, हिसार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार बिश्नोई ने कहा कि एसोसिएशन के वकीलों ने बंद के समर्थन में शुक्रवार को कोई काम नहीं किया।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार सलेमगढ़ ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के कारण हिसार में सभी 15 पेट्रोल पंप बंद रहे।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल और अन्य व्यापारी संगठनों ने इस घटना के विरोध में हिसार में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया था।
हिसार में बंद के दौरान सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं तथा बाजार सुनसान नजर आए। बंद में 70 से अधिक ‘मार्केट एसोसिएशन’ शामिल हुए।
व्यापारी संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के पास आश्वासन के अलावा कुछ नहीं है।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि बंद सफल रहा।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कार शोरूम के बाहर गोलीबारी करने वाले बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही हिसार के ऑटो मार्केट के दो अन्य व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले आरोपियों को भी तुरंत पकड़ना चाहिए।
हिसार में पिछले सप्ताह शुक्रवार को ऑटो मार्केट, न्यू ग्रेन मार्केट और बाजार खजांचियां में दुकानें बंद रही थीं। हथियारबंद बदमाशों ने 24 जून को यहां एक कार शोरूम के बाहर गोलीबारी की थी और दुकान के मालिक से पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश शोरूम से बाहर निकलते हुए नजर आए थे।
पुलिस ने पहले बताया था कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और कार के शोरूम में दाखिल हुए, जहां उन्होंने फिरौती की मांग वाला एक नोट छोड़ा और जाने से पहले शोरूम के बाहर हवा में गोलियां चलाईं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



