अगस्त महीने में कुल 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परिवार संग बना सकते हैं बाहर घूमने का प्रोग्राम

अगस्त महीने में कुल 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज : Holiday list in August 2022 : School-college and Govt offices will closed for 8 days

अगस्त महीने में कुल 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परिवार संग बना सकते हैं बाहर घूमने का प्रोग्राम

Order to Close all School

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 12, 2022 7:56 pm IST

लखनऊः Holiday list in August 2022 गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से स्कूल खुल गए हैं और बच्चों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। बच्चे अगर जून की गर्मी की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने नहीं जा पाएं हैं तो चिंता करने की बात नहीं है। अगस्त महीने स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को बंपर छुट्टियां मिलने वाली है। अगस्त महीने में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। अगस्‍त में कुल मिलाकर 8 दिन तक स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चों के साथ जो अभिभावक बाहर जाना चाहते हैं वह अगस्त में अपना प्रोग्राम बना सकते हैं।

Read more : 8वीं सालगिरह पर इस कंपनी ने शुरू किया सेल, मोबाइल पर मिल रही 18 हजार तक की छूट, जल्द उठाएं फायदा

Holiday list in August 2022 अगस्त महीनें की छुट्टियों की बात करें तो सात अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन है जिस दिन स्कूल बंद रहेंगे। 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसमें स्कूल बंद रहेंगे। 14 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अगले दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, जिस दिन स्कूल बंद रहेंगे। 18 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। 21 अगस्त और 28 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन स्कूल बंद रहेंगे।

 ⁠

Read more : ‘द ग्रेट खली’ ने Toll प्लाजा के कर्मचारी को जड़ा थप्पड़? वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई, कही ये बात

53 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2022 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार, 2022 में 24 सार्वजनिक और 29 निर्बंधित अवकाश जारी किए गए हैं। यानि कुल मिलाकर 53 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 2022 में 5 छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। रविवार को पड़ने वाली इन पांच छुट्टियों में रामनवनी 10 अप्रैल की छुट्टी बीत चुकी है। बकरीद रविवार 10 जुलाई को पड़ेगा। गाँधी जयंती यानि 2 अक्टूबर, बरावफात 9 अक्टूबर और क्रिसमस यानि 25 दिसंबर ये सभी रविवार के दिन ही पड़ रहे हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।