Holidays List: मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, होली-महाशिवरात्रि समेत​ पड़ेंगी ये छुट्टियां

Bank Holidays List in March 2022: मार्च वित्त वर्ष और चौथे क्वार्टर का आखिरी महीना होता है। इस महीने में बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम लोगों को निपटाने होते हैं, ऐसे में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलना लाभदायक होता है। Holidays List: Banks will be closed for 13 days in March, these holidays will be including Holi-Mahashivratri

Holidays List: मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, होली-महाशिवरात्रि समेत​ पड़ेंगी ये छुट्टियां

bank worker

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: February 21, 2022 10:46 am IST

नई दिल्ली, 21 फरवरी 2022। Bank Holidays in March 2022: मार्च किसी भी वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है। यह चौथी तिमाही का भी आखिरी महीना होता है, इस वजह से इस महीने में लोगों को बैंकिंग, निवेश और इनकम टैक्स से जुड़े कई कार्य निपटाने होते हैं। इसी महीने में होली (Holi) जैसा महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाया जाता है, इस बार मार्च में तो महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) भी मनाई जाएगी। इस तरह देखा जाए तो इस साल मार्च में एक साथ दो बड़े फेस्टिवल मनाए जाएंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ऐसे में अगर आपका बैंक में किसी तरह का काम है तो इसमें आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की पूरे साल की छुट्टियों का लिस्ट जारी कर देता है। आरबीआई ने इस की शुरुआत में भी 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) जारी कर दी थी। आरबीआई हर राज्य के खास त्योहारों और अवसरों के आधार पर यह लिस्ट जारी करता है।

 ⁠

मार्च 2022 में इस इस दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च, 2022 (Bank Holidays List in March 2022) में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे, इसके अलावा रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस तरह अगले महीने अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलें।

read more: सत्ता में फिर से आई BJP तो बनेगा दंगा मंत्री का नया पद, टिकैत बोले- नागपुर से आ चुके हैं ऑर्डर

यहां देखें पूरी लिस्ट

1 मार्च (मंगलवार): महीने के पहले ही दिन महाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक क्लोज रहेंगे।
3 मार्च (गुरुवार): लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
4 मार्च (शुक्रवार): चपचार कुट के चलते आइजोल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
6 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।
12 मार्च (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 मार्च (रविवार): इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होता है।
17 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन के अवसर पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
18 मार्च (शुक्रवार): होली/Dhuleti/डोल जात्रा) के मौके पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च (शनिवार): होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर,इंफाल और पटना में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
20 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।
22 मार्च (मंगलवार): बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com