गृह मंत्री शाह ने वीर बाल दिवस पर उधम सिंह, साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री शाह ने वीर बाल दिवस पर उधम सिंह, साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री शाह ने वीर बाल दिवस पर उधम सिंह, साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 26, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: December 26, 2025 9:24 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह, माता गुजरी तथा साहिबजादों को याद किया।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमर शहीद उधम सिंह जी ने एक ओर जलियांवाला बाग में शहीद हुए देशवासियों का प्रतिशोध लेने के लिए अदम्य साहस व पराक्रम का परिचय दिया, वहीं दूसरी ओर गदर आंदोलन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को विदेशों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पराक्रम गाथा देश के युवाओं के लिए मातृभूमि के प्रति समर्पण का अक्षय कोष है। मां भारती के वीर सपूत शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।’’

 ⁠

वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह, माता गुजरी और चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म व देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए, वैसा उदाहरण इतिहास में विरल है। माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी के संस्कारों ने साहिबजादों में मानवता की रक्षा के जो बीज बोए, उसे क्रूर आततायियों की अमानवीय यातनाएं भी डिगा न सकीं।’’

शाह ने कहा कि चारों साहिबजादों की बलिदान गाथा हर पीढ़ी तक पहुंचे, इसलिए मोदी जी ने ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी और वीर साहिबजादों की शहादत का स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं।’’

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में