गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ महानिदेशक के सुरक्षा घेरे में बदलाव किया

गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ महानिदेशक के सुरक्षा घेरे में बदलाव किया

गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ महानिदेशक के सुरक्षा घेरे में बदलाव किया
Modified Date: February 18, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: February 18, 2025 8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख जी पी सिंह का सुरक्षा घेरा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से उनके बल को सौंप दिया है।

सीआरपीएफ ने कुछ समय पहले मंत्रालय को पत्र लिखकर बदलाव की मांग की थी।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी सिंह ने जनवरी में सीआरपीएफ महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाला था। वह अपने कैडर राज्य असम और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) में उनके कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए वर्षों से सीआईएसएफ के सशस्त्र कमांडो द्वारा प्रदान की गई जेड श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा के तहत थे।

 ⁠

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा सीआईएसएफ से यह काम सीआरपीएफ को सौंपे जाने के बाद अब सीआरपीएफ के महानिदेशक की सुरक्षा उनके बल की वीआईपी सुरक्षा शाखा द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह स्थानांतरण रसद, परिचालन और प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए आवश्यक था।

सिंह का सुरक्षा घेरा वही रहेगा जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू कश्मीर में जेड श्रेणी की सुरक्षा और देश के बाकी हिस्सों में वाई-प्लस सुरक्षा घेरा रहेगा।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में