श्रीनगर, 16 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने एजीएमयूटी कैडर में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के 66 अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के बिधूड़ी भी शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोल भी उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया है। पोल 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं ।
पोल और बिधूड़ी के अलावा, जम्मू-कश्मीर से बाहर स्थानांतरित किए जाने वाले अन्य अधिकारियों में संजीव एम गडकर, शकील उल रहमान राथेर, प्रदीप कुमार, राहुल शर्मा, चौधरी मोहम्मद यासीन और राकेश कुमार शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर से बाहर तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में उमेश कुमार, एस के यादव और नारा चैतन्य शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में तैनात किए गए भारताीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में आशीष चंद्र वर्मा (1994), अनिल कुमार सिंह (1995), नवीन एस एल (2012), महिमा मदान (2021), अनंत द्विवेदी (2021), श्रेया सिंघल (2020) और ऋषि कुमार (2021) शामिल हैं।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों- समीर शर्मा (2011) और ऋषि कुमार (2021) को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है।
भाषा रंजन सुरेश
सुरेश