शहरों में घरों की बिक्री में गिरावट, सिर्फ प्रचार की दुकान चमका रही है सरकार: राहुल

शहरों में घरों की बिक्री में गिरावट, सिर्फ प्रचार की दुकान चमका रही है सरकार: राहुल

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 11:36 PM IST
,
Published Date: June 23, 2025 11:36 pm IST
शहरों में घरों की बिक्री में गिरावट, सिर्फ प्रचार की दुकान चमका रही है सरकार: राहुल

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहरी क्षेत्रों में आवासों की बिक्री में गिरावट से जुड़ी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह जनता की जेबें खाली कर खुद के प्रचार की दुकान चमका रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘नए भारत में आम लोग नए घर नहीं ख़रीद पा रहे – यह सिर्फ चिंता नहीं, चेतावनी भी है।’’

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत और कार बिक्री में 8.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद अब घरों की बिक्री भी गंभीर रूप से गिर रही है। उन्होंने कहा कि 2021 की तीसरी तिमाही के बाद पहली बार देश के 9 प्रमुख शहरों में आवास बिक्री एक लाख से नीचे हो गई है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले साल के मुकाबले घरों की बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। नयी आपूर्ति में 30 प्रतिशत से ज़्यादा गिरावट हुई।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘रोज़गार ठप्प है, आमदनी ठहरी है और महंगाई बेलगाम है। घर और गाड़ी बना दूर का ख्वाब, ऊपर से घर चलाने का आर्थिक दबाव। बाज़ार सूने हैं – तो ‘विकास’ किसके लिए हुआ? जवाब साफ़ है : ‘2 का साथ, देश से विश्वासघात।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जेबें खाली कर खुद के प्रचार की दुकान चमका रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई आप ख़ुद बेहतर समझते हैं – क्योंकि आंकड़ों से ज़्यादा सच आपके अनुभव बयां करते हैं।’’

भाषा हक अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)