उम्मीद है मोदी के गिरजाघर जाने से उनके समर्थकों को सद्भावना का संदेश मिलेगा: राकांपा
उम्मीद है मोदी के गिरजाघर जाने से उनके समर्थकों को सद्भावना का संदेश मिलेगा: राकांपा
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को कहा कि ईस्टर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गिरजाघर जाना दिल छूने वाली बात है और उसने उम्मीद जताई कि इससे प्रधानमंत्री के समर्थकों को सभी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ सद्भाव के साथ रहने का संदेश मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को यहां ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च’ पहुंचे।
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने प्रधानमंत्री को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह उनके समर्थकों के लिए कैथोलिक समुदाय एवं भारत में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ शांति एवं सद्भाव से रहने का संदेश है।’’
प्रधानमंत्री ने गिरजाघर में ईसा मसीह की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाई और ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की।
भाषा
सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



