कनाडा के साथ संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की उम्मीद : भारत

कनाडा के साथ संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की उम्मीद : भारत

कनाडा के साथ संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की उम्मीद : भारत
Modified Date: March 21, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: March 21, 2025 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह कनाडा के साथ ‘‘आपसी विश्वास और संवेदनशीलता’’ के आधार पर संबंधों को फिर से बेहतर बनाना चाहता है।

भारत ने संबंधों में तनाव के लिए कनाडा में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को दी गई ‘‘खुली छूट’’ को जिम्मेदार ठहराया।

नयी दिल्ली की यह टिप्पणी, जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष पद से हटने के बाद मार्क कार्नी द्वारा कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आई है।

 ⁠

कार्नी ने कहा है कि वह भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उस देश में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को ‘खुली छूट’ देना ही भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण है।

वह अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमारी उम्मीद है कि हम आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को फिर से बेहतर बना सकते हैं।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में