हैदराबाद में ‘हॉट एयर बैलून’ महोत्सव की शुरुआत
हैदराबाद में ‘हॉट एयर बैलून’ महोत्सव की शुरुआत
हैदराबाद, 16 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के बढ़ते पर्यटन में नए आकर्षण के तौर पर शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक गोलकोंडा किले के निकट गोल्फ क्लब परिसर में ‘हॉट एयर बैलून’ उत्सव शुरू हुआ।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया तथा ‘हॉट एयर बैलून’ की सवारी भी की।
मंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक हवा में रहे और करीब 13 किलोमीटर की दूरी तय की। यह यात्रा गोलकोंडा गोल्फ क्लब के पास से शुरू हुई और अप्पाजीगुडा के बाहरी इलाके में समाप्त हुई, जिसमें हैदराबाद और इसके आसपास के इलाकों के हवाई दृश्य देखने को मिले।
इस अनुभव को यादगार बताते हुए राव ने कहा कि इस पहल ने राज्य के पर्यटन सफर में एक नया अध्याय शुरू किया है।
तेलंगाना की विरासत और नवाचार का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि जहां अंतरराष्ट्रीय पतंग और मिठाई महोत्सव (13 से 15 जनवरी के बीच आयोजित) राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और आतिथ्य को दर्शाता है, वहीं हॉट एयर बैलून तथा ड्रोन महोत्सव जैसे कार्यक्रम आधुनिक तकनीक और भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं।
उन्होंने कहा कि संस्कृति और प्रौद्योगिकी का यह संगम तेलंगाना को एक समकालीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की कुंजी है।
सरकार की ‘डेस्टिनेशन तेलंगाना’ ब्रांड को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राव ने कहा कि राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन पहल, गहन और अनुभवात्मक यात्रा के अवसर प्रदान कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उद्घाटन समारोह में तेलंगाना पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक क्रांति वल्लूरी और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन विभाग 16 से 18 जनवरी तक हॉट एयर बैलून महोत्सव का आयोजन कर रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानक के 15 गुब्बारे शामिल हैं।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


