पुरी में तीन लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद होटल सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्र घोषित
पुरी में तीन लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद होटल सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्र घोषित
पुरी, चार जनवरी (भाषा) ओडिशा में पुरी के होटल में तीन लोगों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद होटल को सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन तीन मरीजों में से एक पश्चिम बंगाल से आया पर्यटक है, जबकि शेष दो लोग होटल में काम करते हैं।
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि तीन मामलों के सामने आने के बाद वार्ड 11 स्थित होटल को सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, यानी इसमें किसी को आने की अनुमति नहीं होगी और न ही होटल में मौजूद कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि होटल के सभी कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी।
वर्मा ने बताया कि होटल के परिसर में स्थित सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं और प्रशासन भीतर रह रहे सभी लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया करा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे जगन्नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



