जम्मू में ‘अवैध’ गतिविधियों के आरोप में होटल सील, कई लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू में 'अवैध' गतिविधियों के आरोप में होटल सील, कई लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू में ‘अवैध’ गतिविधियों के आरोप में होटल सील, कई लोग हिरासत में लिए गए
Modified Date: January 24, 2026 / 09:27 pm IST
Published Date: January 24, 2026 9:27 pm IST

जम्मू, 24 जनवरी (भाषा) जम्मू के नागरोटा इलाके में एक होटल को शनिवार को परिसर में अवैध गतिविधियों के आरोपों के बाद सील कर दिया गया और दो दंपति सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिस दल ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ बान गांव के एक होटल पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि रिहायशी इलाके में स्थित इस होटल का इस्तेमाल कथित तौर पर युवा जोड़ों को कमरे उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी और सार्वजनिक नैतिकता को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं।

एक अधिकारी ने कहा कि इस स्थिति के कारण जनता में आक्रोश फैल गया था और इससे सार्वजनिक शांति एवं कानून-व्यवस्था के समक्ष खतरा पैदा होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो युवा दंपति ने होटल में कमरे बुक किए हुए थे और उन्हें पूछताछ के लिए होटल के कर्मचारियों के साथ हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि कथित गैरकानूनी गतिविधियों को जारी रहने से रोकने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने होटल को सील करने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि होटल मालिक, प्रबंधक और हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******