House Collapsed In Meerut: दर्दनाक हादसा…भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
House Collapsed In Meerut: दर्दनाक हादसा...भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
House Collapsed In Meerut
House Collapsed In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक तीन मंजिला मकान गिर गया है और 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दब गए हैं। वहीं, इमारत गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई। फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।सभी इमारत का मलबा हटाने में लगे हुए हैं। वहीं बताया गया कि आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है। मकान के गिरने के वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना दमकल और पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंची हैं। फिलहाल मलबे में से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में यह मकान गिरा है बताया गया कि मकान में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि मौके पर बचवाकर्मियों की टीमें पहुंच गई हैं और लोगों को निकालने के लिए मलबे को कटर से काटा जा रहा है। इस दौरान बचावकर्मियों के साथ मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और रेस्क्यू में हाथ बंटा रहे हैं। अभी तक किसी को निकाला नहीं जा सका है।
House Collapsed In Meerut: वहीं इस मामले में मेरठ संभाग की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा कि, “ज़ाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई है। इसके नीचे 8-10 लोग फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। सेना, NDRF, SDRF को सूचित कर दिया गया है।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: मेरठ की जाकिर कॉलोनी में एक इमारत ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है।
मेरठ संभाग की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताया, “8-10 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। मेरठ संभाग की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताया कि सेना, NDRF, SDRF को सूचित… https://t.co/4nhDNweg2u pic.twitter.com/BtK96zBB8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



