Reported By: Abhishek Soni
,Sandeep Lakra Murder Case Sitapur CG : सरगुजा: सीतापुर इलाके में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या का मामला अब रायपुर में भी गूंज रहा हैं। खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मामले में हो रही कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद आज सीतापुर थाने के प्रभारी जॉन प्रदीप लकड़ा को हटा दिया गया है।
बता दें कि जिले के सीतापुर में सामने आये संदीप लकड़ा हत्याकांड प्रकरण में सियासत तेज हो गई है। सर्व आदिवासी समाज के लोग जहां मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रमुख नेता सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन में पहुंच रहे हैं। जिसमें भाजपा नेता आंदोलन कर रहे लोगों को आंदोलन नहीं करने समझाइश दे रहें हैं तो आज पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी सर्व आदिवासी समाज के लोगों से मुलाक़ात करने पहुंचे और उन्होंने आंदोलन का समर्थन कर रहे है।
Sandeep Lakra Murder Case Sitapur CG : बता दें कि सीतापुर इलाके में तीन महीने पहले संदीप लकड़ा की हत्या कर दी गई थी। जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडे ने अपने कर्मचारियों और सहयोगी के साथ मिलकर पानी टंकी के फाउंडेशन में संदीप की लाश को दफन करा दिया था। हत्याकांड में शामिल लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ था जबकि पुलिस ने भी घटना के डेढ़ महीने बाद अपराध पंजीकृत किया था। इस मामले में सीएम ने भी नाराजगी जताई थी जिसके बाद सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक ने एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इस मामले में अब सीतापुर थाना प्रभारी को भी वहां से हटा दिया गया है।
दूसरी तरफ सर्व आदिवासी समाज के लोग अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग कर रहे हैं कि जब तक मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है उनके द्वारा संदीप लकड़ा के शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस से नहीं लिया जाएगा। संदीप लकड़ा का लाश अस्पताल के मच्यूरी में रखा हुआ है।