सोमनाथ मंदिर में दर्शन से राहुल गांधी के धर्म पर कैसे उठे सवाल ?

सोमनाथ मंदिर में दर्शन से राहुल गांधी के धर्म पर कैसे उठे सवाल ?

सोमनाथ मंदिर में दर्शन से राहुल गांधी के धर्म पर कैसे उठे सवाल ?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 29, 2017 1:27 pm IST

गुजारत चुनाव इस वक्त देश की समूल राजनीति को केंद्र बिंदु बनकर अपने आस-पास पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं और उनके नाम पर जुटने वाले लोगों को साधे हुए है। इतना ही नहीं अब तो हालात यह है कि देश की दो बड़ी पार्टियों के दो सबसे बड़े नेता एक ही दिन यहां चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है। हम बात कर रहे राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की दोनों ही आज गुजरात में मोदी अपने तीन दिन के दौरे के दूसरे दिन रैली करते नजर आए तो वहीं राहुल गांधी ने भी आज से फिर आपने गुजरात दौरे की शुरूआत की।

मोरबी में बोले मोदी कांग्रेस का माॅडल हैंड़पंप है, वे बस मलाई खाना जानते है

खबर यह है कि इस बार गुजरात दौरे की शुरूआत राहुल ने प्राचीन और प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके की, बस उनके इसी मंदिर दौरे से एक नए विवाद ने जन्म लिया। एक अजीब से विवाद ने धर्म का विवाद, दरअसल सोमनाथ मंदिर की प्रथा के अनुसार वहां यदि कोई गैर हिंदू दर्शन के लिए जाता है तो उसे एक विशेष रजिस्टर में नाम पता वगैरह-वगैरह लिखना होता है। जब राहुल मंदिर गए तो उन्होंने उस रजिस्टर में अपने नाम की इंटरी कर दी।

 ⁠

यह है वह रजिस्टर जिसपर राहुल गांधी ने हस्ताक्षर किए – 

जिसके बाद से भाजपा और सोशल मीडिया के ट्रोलर्स् राहुल के धर्म को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे है। भाजपा के महासचिव अनिल जैन ने ट्विटर पर यह लिखा.. आप अगर सोमनाथ मंदिर जाएं और आप हिन्दू नहीं है तो एक रजिस्टर में इस बात का खुलासा करना होता है, आज राहुल गांधी ने उसी रजिस्टर में अपने नाम को जोड़ दिया देश के साथ धर्म को लेकर ऐसा छलावा ? 

देखें – 

वैसे कांग्रेस का कहना है कि यह पूरा विवाद भाजपा की साजिश है कांग्रेस के प्रवक्ता का कहना है कि जो विवाद कर रहे ै वो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते है। हम सभी धर्म का सम्मान करते है। यह कोई विवाद की बात नहीं है, ये बीजेपी कर रही है उनके पास गुजरात में कोई और मुद्दा नहीं है। इसलिए भाजपा ऐसे उलूल-जूलूल के मुद्दे उठा रही है। हमारे लिए धर्म कोई राजनीति का विषय नहीं है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में